देवघर : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन शनिवार को अपनी बेटी राशा के साथ बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंची। मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त ने उन्हें और उनकी बेटी को भगवान भोलेनाथ की विधिपूर्वक पूजा करवाई। जैसे ही रवीना मंदिर परिसर में पहुंची, उनके फैंस में उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भीड़ लग गयी। पूजा समाप्त होते ही रवीना अपनी बेटी के साथ मंदिर से बाहर निकल गईं। खबर है कि राशा थंदानी की पहली फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें उनके साथ अभिनेता अजय देवगन का भांजा भी दिखाई देगा। रवीना अपनी बेटी के साथ फिल्म की सफलता की कामना करते हुए बाबा से आशीर्वाद लेने देवघर आई हैं।
Advertisements