गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में सोमवार को सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर औंरा के पास तेज रफ्तार में आ रही मछली से भरे पिकअप वैन ने यात्रियों से भरी खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना सोमवार की सुबह पांच बजे की है। हादसे में वैन चालक की मौके पर ही वैन में दबकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस मालिक गंभीर रूप घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर बगोदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए बगोदर ट्राॅमा सेंटर भेजा। उसे प्राथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। वहीं वैन में दबे चालक के शव को क्रेन के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक वैन चालक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के मोकामो गांव के 40 वर्षीय बशीर अंसारी के रूप हुई है, जबकि घायल का नाम शमशेर अंसारी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि क्दारी नामक बस कोलकाता से यात्रियों को लेकर राजधनवार आ रही थी। इसी दौरान औंरा के पास बस खराब हो गई। बस मालिक बस से नीचे उतरकर देख रहा था कि तभी आसनसोल से मछली लेकर आ रही पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के अगले हिस्से के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और बस का पिछला हिस्सा दब गया।


















