झारखंड : साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी है। सोमवार सुबह जलस्तर 28.62 मीटर दर्ज हुआ, जो तय सीमा से 1.37 मीटर अधिक है। दियारा इलाका जलमग्न हो गया है और शहर के 28 में से 11 वार्ड बाढ़ की चपेट में हैं। करीब 1600 घरों के 8,000 लोग प्रभावित हैं। बाढ़ का पानी कई स्कूलों में घुसने और बच्चों की आवाजाही प्रभावित होने के कारण जिला शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल 11 और 12 अगस्त को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
सबसे अधिक प्रभावित हबीबपुर और चानन गांव के अलावा भरतिया कॉलोनी में घरों में कमर तक पानी भर गया है, जिससे लोग धर्मशालाओं में शरण लेने को मजबूर हैं। नगर परिषद ने राहत सामग्री और नावों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। सावन-भादो की बारिश और नेपाल से छोड़े गये पानी ने गंगा को रौद्र रूप में ला दिया है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
