बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के ह्र्दयस्थली कहे जाने वाले पोस्ट ऑफिस मोड़ मुख्य चौक के समीप राजस्थान गेस्ट हाउस पर पुलिस ने एक बार फिर से दबिश दी है. गेस्ट हाउस पर पुलिस के अचानक हुए दबिश के कारण वहां चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस के द्वारा राजस्थान गेस्ट हाउस में की गई छापेमारी के दौरान वहां दो युवती एवं चार युवकों को संदिग्ध हालात में देखा गया. पुलिस उन सभी लोगो को पूछताछ करने के लिए गोमिया थाना ले आई. पूछताछ करने पर उन सभी लोगों के द्वारा बताया गया कि वहां पर गेस्ट हाउस के संचालक दिलीप साव के सहमति से देह व्यापार का कारोबार होता है, और हमलोग इसी कार्य के लिए यहां आये हैं. उन सभी लोगों के इकबालिया बयान पर पुलिस ने गोमिया थाना कांड संख्या 29/2024, धारा-290 भा0द0वि0 एवं 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गेस्ट हाउस के मालिक दिलीप साव एवं गिरफ्तार किये गए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस के इस कार्यवाही से गोमिया की जनता काफी खुश हैं.
दबे स्वर में लोगो ने बताया कि गोमिया चौक धीरे धीरे बदनाम गली के रूप में तब्दील होता जा रहा था. पुलिस की इस कार्यवाही से गोमिया की जनता काफी खुश हैं, और उन्होंने पुलिस को इस कार्यवाही के लिए धन्यवाद कहा है.
होटल एवं लॉज में धड़ल्ले से हो रहा था देह व्यापार का कारोबार
इस संबंध में गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गोमिया मोड़ के आसपास कई होटल एवं लॉज पर देह व्यापार का कारोबार को धड़ल्ले से अंजाम दिया जा रहा है.पुलिस ने उन होटलों पर कई बार छापेमारी भी की थी,परन्तु कुछ पता नही चल पाया था. इसी बीच अचानक गुप्त सूचना मिली कि गोमिया के राजस्थान गेस्ट हाउस पर देह व्यापार हेतु कुछ संदिग्ध महिला एवं पुरूष प्रवेश किये हैं. इस बात की जानकारी बेरमो एसडीपीओ को दी गई. एसडीपीओ के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें गोमिया पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, आईईएल थानाप्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो,बेरमो महिला थानाप्रभारी सुमन कुमारी एवं गोमिया थानाप्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित सशस्त्र बल के साथ राजस्थान गेस्ट हाउस पर दबिश दिया गया, जिसमें संदिग्ध हालात में पाए गए दो युवती एवं चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पूछताछ करने के क्रम में सभी ने बताया कि गेस्ट हाउस के संचालक के सहमति से यहां देह व्यापार होता है, और हम लोग इसी कार्य के लिए यहां आए हैं।