हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के द किंग रिजॉर्ट से देह व्यापार में संलिप्त 4 युवक व 3 युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रामगढ़ के भुरकुंडा निवासी साहेल खान पिता फरीद खान, भुरकुंडा के सोंडाडीह निवासी गौतम कुमार पिता स्व रामेश्वर कोयरी, बरही निवासी बिकी सिंह पिता सचिदानंद सिंह, चौपारण के बंधगावा निवासी त्रिभुवन प्रसाद पिता स्व मथुरा साव एवं कुल 3 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक किरासत में भेज दिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला…
मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम चानों में रांची पटना हाईवे किनारे स्थित द किंग रिजॉर्ट होटल संचालक पर अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा करने का आरोप लगा है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को दी गई। सूचना का सत्यापण एवं आवश्यक कारवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व तथा अंचलाधिकारी सदर अंचल की उपस्थिति में मुफस्सिल थाना प्रभारी एवं थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल को शामिल कर छापामारी दल का गठन कर बुधवार को देर रात्रि द किंग रिजॉर्ट होटल में छापामारी कर देह व्यापार में संलिप्त तीन युवतियों एवं होटल मैनेजर समेत कुल चार युवकों को गिरफ्तार किया गया।
होटल का संचालक भागने में सफल रहा इन लोगो के पास से आपत्तिजनक के सामान दो पैकेट, सिगरेट का दो पैकेट, बीयर का खाली केन दो, फर्जी आधार कार्ड, द किंग रिजॉर्ट होटल का आगंतुक रजिस्टर, मोबाइल ओप्पो कंपनी, रियलमी, सफेद रंग का टाटा टिएगो कार संख्या जेएच 02 एजेड 4016 को जब्त किया गया है। अमित आनंद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कुमार मयंक भूषण अंचलाधिकारी सदर, एसआई कुणाल किशोर थाना प्रभारी मुफ्फसिल, जमादार संजय यादव, साकेश कुमार सिंह, महिला आरक्षी सुनीता कुमारी एवं थाना सशस्त्र बल शामिल हुए।