JAMSHEDPUR : सिदगोड़ा मनप्रीत सिंह हत्याकांड पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। अदालत ने राज्य सरकार से यह बताने को कहा है कि राज्य में गवाह सुरक्षा योजना लागू है या नहीं। यदि लागू है तो गवाहों की सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या कदम उठाये हैं। 27 जून तक सरकार को शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश अदालत ने दिया है
कोर्ट में गवाही देने के बाद मारी गयी थी गोली
जमशेदपुर के सिदगोड़ा में कोर्ट में पेशी से लौटने पर घर में घुसकर युवक मनप्रीत सिंह की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में तीन माह पहले हुई फायरिंग के मामले में गवाही देने से मना करने पर भी नहीं मानने पर तीन युवकों ने मनप्रीत पाल सिंह (22) के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीन माह पहले सीतारामडेरा थाना में हुई फायरिंग में मनप्रीत सिंह गवाह था। बुधवार को उसने कोर्ट में जाकर गवाही दी थी। गवाही देकर जब वो घर लौट रहा था। तभी उसपर 8 राउंड फायरिंग की गई । जिसमें से एक गोली उसके सिर पर, दूसरा हाथ पर और तीसरी गोली पैर लगी।