मुरी : गो तस्करों से जब्त किए गए पशु गोशाला भेजे जाएंगे, सिल्ली थाना अंतर्गत जयनगर के समीप 30 दिसम्बर को पशु तस्करों से सिल्ली पुलिस द्वारा 58 पशु जब्त किया गया था। पुलिस द्वारा जब्त पशुओं को जल्द ही गोशाला में भेजे जाएंगे। पूर्व में ये पशु को स्थानीय किसानों को दिया जाना था। परंतु राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव एवं समाज के कई प्रबुद्ध लोगों द्वारा थाना प्रभारी से मांगा की है कि सुरक्षा के दृष्टि से जब्त सभी पशुओ की बेहतर देख भाल हो सके इसके लिए गौशाला में भेजा जाए। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि जब्त पशुओं को जल्द ही टाटा या रांची के गोशाला में भेजा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि सभी 9 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 31 दिसम्बर को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : रिंकी कुमारी ( सिल्ली संवाददाता)
