रांची । अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश रांची एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। हवलदार रामाशंकर सिंह के साथ औपचारिक मुलाकात की कमलेश ने बताया कि (वर्ष 2021-2022) रसूनचोपा , झारखंड उड़ीसा अंतर जिला कोविड-19 चेक पोस्ट पर कोरोना जांच ड्यूटी हवलदार रामाशंकर सिंह के साथ रसूनचोपा चेक पोस्ट पर तैनात थे. रांची उपायुक्त आवास के पास मुलाकात के दौरान कमलेश को उन्होंने गले लगाया। व्यक्ति का व्यक्तित्व अच्छे कर्म से चिन्हित होता है . हवलदार रामाशंकर सिंह ने बताया कि कमलेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाते हैं.
Advertisements