चाईबासा : झारखंड में जो 1932 खतियान की बात करेंगे वही झारखंडी कहलाएंगे. उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों ने झारखंड को लूटा है. झारखंडियों को बेवकूफ बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया. झारखंड में सबसे अधिक दिनों तक राज भाजपा ने किया है. लेकिन सिर्फ झारखंडियों का शोषण हुआ. बिहार, उत्तर प्रदेश (यूपी) के लोग यहां गुपचुप, लिट्टी चोखा बनाने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद तल्ला का तल्ला मकान बना लेते हैं. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चाईबासा के कूटकाटी मैदान में मंगलवार को आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक आंदोलन करने के बाद झारखंड राज्य बना है. इसको विफल होने नहीं दिया जाएगा. झारखंड में भाजपा सबसे अधिक दिनों तक सत्ता में रही।…………नीचे भी पढ़े..
लेकिन इसका विकास नहीं किया. वीर शहीदों के बलिदान के बाद झारखंड राज्य मिला है. इसका सम्मान हम सभी झारखंडियों को करना चाहिए. भाजपा की सरकार ने यहां के आंगनबाड़ी, पारा शिक्षकों के साथ शोषण किया है. यहां के लोगों पर अत्याचार कर सत्ता पर बनी रही. लंबे समय तक होने के बावजूद भी यहां का विकास नहीं किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में बने उस राज्य का विकास हुआ, लेकिन झारखंड का विकास नहीं हुआ, क्योंकि उनकी नीयत में यहां के झारखंडियों को विकसित नहीं करना है. जब हमारी सरकार आगे बढ़कर काम कर रही है, जनहित में लोकप्रिय बन रही है तो वे परेशान हो रहे हैं. वह सिर्फ हमें परेशान कर सकते हैं, परास्त नहीं कर सकते।
कुछ आदिवासी नेताओं को आगे बढ़ा लुटेरों को अंदर किया…
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ आदिवासी नेताओं को आगे बढ़ा कर लुटेरों को अंदर किया है. झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनी तो 11 लाख राशन कार्डधारियों का राशन कार्ड रिजेक्ट कर दिया. लेकिन हमारी सरकार जैसे ही बनी 20 लाख नए राशन कार्ड बना कर उन्हें लाभ दिया जा रहा है. झारखंड में कम सुविधा होने के बावजूद भी कोरोनाकाल में एक भी मजदूर को मरने नहीं दिया. झारखंड से बाहर काम करने वाले मजदूरों को घर वापस लाने का काम किया. जिस राज्य के राजा व्यापारी होंगे उस राज्य की जनता भिखारी होती. भाजपा व्यापारियों की सरकार है. हमारी सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत यहां के बेरोजगारों को रोजगार करने का लाभ दे रही है. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत मुर्गी पालन आदि कई कार्य यहां के बेरोजगार युवा कर सकते हैं।