घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के हेदलजुरी पंचायत के धमकबेरा गांव के चेतन मुर्मु जो की पिछले दस साल से बीमारी के कारण चलने फिरने का शक्ति खो चुके हैं। इस कारण से वह चल फिर नहीं सकते हैं उनके नाती दिनेश सोरेन ने पंचायत समिति सदस्य (महुलिया) शीला गोप से संपर्क साधा और अपने दादाजी की परिस्थिति बताई। पंसस शीला गोप ने नाम्या स्माइल के फाउंडेशन संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होनें नाम्या स्माइल फाउंडेशन की तरफ से व्हील चेयर मुहैया कराया गया।
व्हील चेयर मिलने से अब वे छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह सकेंगे। इस दौरान चेतन मुर्मु के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी. उन्होंने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। इस मौके पर समाजसेवी डोमेन गोप,हीरा सिंह, पूर्णेन्दु पात्रा, प्रदीप कुमार समेत अनेको युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।