रांची : मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के बैंक खाते में भेजने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी. होली से पहले सभी लाभुकों को राशि मिल जायेगी. राज्य के 10 जिलों में लाभुकों को मंईयां योजना की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हो गयी. जहां आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, वहां सत्यापन के बाद राशि दी जायेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘मइयां सम्मान योजना’ के तहत महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 7,500 रुपये की वित्तीय सहायता अंतरित की जा रही है. राज्य सरकार इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करती है।
एक अधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत दो महीने (जनवरी और फरवरी) का भुगतान लंबित था. सरकार ने त्योहारी मौसम को देखते हुए तीनों महीनों (जनवरी, फरवरी और मार्च) की राशि का भुगतान करने का फैसला किया. तीन महीने की कुल राशि 7,500 रुपये है. मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, झारखंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 7,500 रुपये की सहायता राशि राज्य की लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में अंतरित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अब होली के पावन पर्व पर सभी मंईयां (महिलाएं) अपने परिवार के साथ रंगों का आनंद ले सकेंगी और इस सहायता का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में करेंगी. मैं राज्य की सभी महिलाओं को नमन करता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम झारखंड की लाखों महिलाओं से किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. हम राज्य की हर महिला को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
उम्मीद है कि भाजपा भी अपने राज्यों में माताओं और बहनों से किए गए वादों को पूरा करेगी और जल्द ही झारखंड के नक्शेकदम पर चलेगी. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सदस्य भी लाभार्थियों के खातों में राशि जमा करने में देरी को लेकर सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं।
