पलामू। प्रेमिका की शादी तय हुई, तो प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने फांसी पर लटककर जान दे दी। मामला पलामू जिले के चराई पंचायत अंतर्गत केरकीकला की है। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक युवती की शादी 4 जून को होने वाली थी। शादी की तैयारी में घरवाले लगे हुए थे, तभी लड़की घर से भागकर प्रेमी के घर पहुंच गयी। यहां प्रेमी-प्रेमिका दोनों ने फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक की पहचान नागेन्द्र भुइयां के रूप में की गयी है, जबकि लड़की का नाम सोनाकली है।
युवती सोनाकली के पिता सरयू भुइयां ने बताया कि बेटी की शादी तय हो गयी थी। एक जून को तिलक के लिए जाना था। 3 को मड़वा था और 4 को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बसौरा से बारात आनी थी। शादी के कार्ड बंट गए थे। सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी।सोनाकली रविवार की रात गांव के एक शादी समारोह में गयी थी और फिर वहीं से प्रेमी के घर भागकर पहुंच गयी। नागेन्द्र के छोटे भाई ने बताया कि परिवार के सभी लोग शादी में गये थे। सोमवार की रात नागेन्द्र ने तबीयत ठीक नहीं होने की बात कही और सोने चला गया।
सोमवार की पूर्वाहन 11 बजे उसके भाई नागेन्द्र नींद आने की बात कहकर सोने चला गया। दरवाजा बंद कर सो गया, शाम 6 बजे तक दरवाजा नहीं खोला।परिजनों के मुताबिक मंगलवार की सुबह दरवाजा अंदर से बंद था। जब आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो गांव वाले जमा होने लगे किसी तरह दरवाजा खोला । नागेन्द्र और सोनाकली का शव अंदर कमरे में मकान की कंडी से एक ही फंदे पर लटका मिला।