जमशेदपुर : पूर्व सीएम रघुवर दास ने सोशल मीडिया अकाउंट का वॉल चेंज कर लिया है. शुक्रवार को जैसे ही हरि बाबू कंभमपति ने ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ ली, कार्यवाहक राज्यपाल रघुवर दास ने सोशल मीडिया अकाउंट का वॉल चेंज कर लिया. श्री दास ने ओडिशा के राजभवन में शपथ ग्रहण वाले वॉल को हटाकर भाजपा के झंडे के रंगवाला बैक ग्राउंड लगा दिया है. उसमें भाजपा का झंडा, जिसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर के नीचे अपनी भी तस्वीर लगायी है।
इसके अलावा सोशल मीडिया में राज्यपाल की क्रेडिट लाइन हटाकर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड व पूर्व राज्यपाल ओडिशा लिखा है. सोशल मीडिया पर वॉल चेंज करने के बाद रघुवर दास ने उनसे मिलने पहुंचे लोगों से कहा कि आज वे फिर कॉमन मैन (सीएम) बन गये हैं. अपनी आगामी भूमिका के बारे में कहा कि यह पार्टी (भाजपा) तय करेगी कि अगली भूमिका क्या होगी. कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे निभायेंगे. रघुवर दास 1980 के दशक से पार्टी के सदस्य के रूप में काम करते आ रहे हैं।