गढ़वा:गढ़वा जिले से एक दर्दनाक खबरें आ रही है जहां बकरी चराने गए तीन नाबालिग मासूम नयाखांड स्थित बभनीखांड डैम में स्नान करने गए और डूब गए। जिससे पूरे गांव में मातम का माहौल फैल गया है। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है।
मृतकों में गढ़वा थाना क्षेत्र के कुशमाहा निवासी सोनू उरांव जंगीपुर निवासी अंकज उरांव और रूपा कुमारी नामक बच्ची शामिल है। तीनों नाबालिक है। बताया जाता है कि डैम काफी गहरा था। जब बच्चे डूबने लगे तो एक महिला ने शोर भी मचाया शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। तीनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन सब की मौत हो चुकी थी।
Advertisements