कोडरमा : जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई तालाब के समीप आज सुबह एक ऑटो और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों से मिली जानकारी के अनुसार झुमरी तिलैया के नरेश नगर से ऑटो में नौ लोग सवार होकर डोमचांच की ओर जा रहे थे. इसी दौरान लोकाई तालाब के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो चालक समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद कोडरमा थाना के पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान नरेशनगर निवासी मुकेश कुमार और चंदा देवी के रूप में हुई है. वहीं, बाकी अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस घटना में पिकअप वैन भी सामने से क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से कोडरमा थाना लाया गया है और पुलिस पिकअप वैन चालक से पूछताछ कर रही है.