जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगों के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। रोड नंबर 15 ए बारी कॉलोनी, गैस गोदाम समता नगर, रोड नंबर 17 हुसैनी मोहल्ला नियर आसमा मस्जिद, आजाद नगर थाने के आगे अब्दुल कलाम रोड, जवाहर नगर रोड नंबर 14 नियर मुस्लिम कब्रिस्तान रोड, गुलाब बाग फेस टू, डिमना बस्ती झारखंड कॉलोनी मानगों के अन्य क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर श्री निषात ने इलेक्ट्रिशियन रिंकू और ऑटो ड्राइवर संदेश कुमार को भेजा गया। अंसार खान का सहयोग कांग्रेस पार्टी की महिला जिला सचिव रेशमी नगर, मोहम्मद श्मसी, ताहिर खान, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद ताज, मोहम्मद हारून, सीताराम ने सहयोग किया।
