हजारीबाग : हजारीबाग से एक बड़ी खबर आ रही है। बड़कागांव में हिंसक झड़प हो गयी। जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी कंपनी के अधिकारी और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। दरअसल, एनटीपागांव प्रखंड अंतर्गत महुगाई कला पंचायत के ग्राम सुकुल खपिया स्थित पंचायत सचिवालय में एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित किया गया था।
ग्राम सभा की सूचना मिलते ही भारी संख्या में गोंदलपुरा, बादम, राउत पारा सहित अन्य गांव के ग्रामीण विरोध के लिए वहां पहुंच गए। इसी दौरान विरोध में भीड़ अचानक उग्र हो गई. जिससे ग्रामीणों और कंपनी के अधिकारियों के बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।
इस झड़प में बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के वाहन सहित लगभग 15 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कंपनी के अधिकारी और पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा हैं।
