पलामू : माइनिंग माफियाओं के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. माइनिंग माफियाओं की नजर वन भूमि और पहाड़ पर है. वन विभाग अब माइनिंग माफियाओं के घर में घुसकर कार्रवाई कर रहा है. बुधवार देर शाम पलामू वन विभाग की टीम ने छतरपुर थाना क्षेत्र के बचकोमा इलाके में छापेमारी की.
कार्रवाई के दौरान वन विभाग ने पत्थर भरकर भाग रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इससे पहले 21 मार्च को इसी इलाके से वन विभाग की टीम ने माइनिंग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी. कार्रवाई के दौरान माफियाओं ने वन विभाग के कर्मियों को बंधक बना लिया था और एक दर्जन कर्मियों के साथ मारपीट की थी. जिसमें पांच वन कर्मी जख्मी हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद वन विभाग माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.
दरअसल 21 मार्च को वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम पर हमला हुआ था. हमले के बाद यह सूचना मिली थी कि खनन माफिया तेजी से खनन कर रहे हैं. सूचना मिलते ही सक्रिय वन विभाग ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया.
‘लड़ाई झगड़ा करने से वन विभाग की टीम डरने वाली नहीं है. जंगल और वन संसाधन को बचाने की जिम्मेदारी वन विभाग की है. मारने पीटने से मनोबल नहीं टूटा है. माफियाओं के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी. माइनिंग माफिया को इस तरह का अवैध धंधा छोड़ना होगा’: सत्यम कुमार, डीएफओ