जमशेदपुर : शेष नगर छोटा गोविंदपुर निवासी पूनम देवी, जो की बचपन से ही चलने फिरने में असमर्थ हैं। उनके परिवार ने समाजसेवी बिक्रम सिंह से संपर्क साधा और पूनम देवी की परिस्थिति बताई। बिक्रम सिंह ने पूर्व विधायक एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को स्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से ट्राई साइकल का इंतजाम कर परिवार को मुहैया कराया।
ट्राई साइकल मिलने से अब वे भी अन्य सामान्य लोगों की तरह आस-पास घूम सकेंगी। इस दौरान पूनम देवी व उनके परिवार के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। परिवारजनों ने कुणाल षाड़ंगी तथा वल्लव यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की, जिसे कभी भूली नहीं जा सकती।
इस मौके पर समाजसेवी विमल बैठा, समाजसेवी विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष गोविंदपुर पवन कुमार सिंह, प्रदेश किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कमलेश सिंह, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत सिंह, सतीश सक्सेना, चंद्रशेखर सिंह, अरविंद सिंह चौहान , उत्तरी छोटा गोविंदपुर पंचायत मुखिया रंजीत कुमार सिंह, उप मुखिया दिनेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य, लक्ष्मी देवी, पायल दत्ता, स्वीटी सिंह, उर्मिला सोए, कलावती मुंडा, रेनू देवी, किशोर कुमार सिंह, बाला ठाकरे सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।