पटमदा : पटमदा प्रखंड के बीड़रा निवासी वासुदेव कर्मकार कि आंखों की रोशनी सालों पहले चली गई, जिसके बाद से वे देख पाने में असमर्थ हैं। उनके परिवार ने समाजसेवी बिस्वजीत कुंभकार से संपर्क किया और समस्या बताई। बिस्वजीत कुंभकार ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर वासुदेव कर्मकार को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया।
स्मार्ट स्टिक मिलने से अब उनका जीवन आसान बनेगा। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रहा था। वासुदेव कर्मकार ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में संस्था ने उनकी परेशानी समझकर मदद की। इसे कभी नहीं भूला जा सकता है।
इस मौके पर समाजसेवी संदीप मिश्र, बिस्वजीत कुंभकार, संजय प्रामाणिक, दिबेंदु मिश्र, राजीव महतो,अमर प्रमाणिक और भी लोग मौजूद थे।