जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी संथाल समाज की महिला- पुरुषों ने चांडिल के सिकली रेलवे लाईन को जाम कर दिया. जिस कारण आनन्द बिहार नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बरकाकाना हाटिया यात्री ट्रेन बाधित रहा।
समिति ने मांग किया कि पारसनाथ को आदिवासी संथाल समाज को अविलंब दिया जाय. साथ ही ओलचीकी भाषा को मान्यता दिया जाए. आंदोलनकारी सोना राम सोरेन ने कहा कि जैन धर्म को हटाकर आदिवासी संथाल समाज को पारसनाथ सौंपा जाय नहीं तो 11अप्रैल को पूरे भारत वर्ष में रेल चक्का जाम रहेगा. चांडिल रेलवे पुलिस एवं चांडिल पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. करीब तीन घंटे बाद जाम हटाने के बाद आवागमन चालू हुआ।
Advertisements