कोरबा : दीपका कसाईपाली 270 मेगावाट संयंत्र में हुआ हादसा जिले के दीपका चाकाबुड़ा स्थित एसीबी पावर प्लांट में बायलर फट गया। इस घटना में पांच मजदूर झुलस गए हैं। तीन मजदूरों को न्यू कोरबा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। बायलर फटने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। बायलर फटने से झुलसे,इंजीनियर, राजू साहू, आपरेटर,प्यारेलाल पटेल, हेल्पर अजय तिर्की, हेल्पर,आदित्य कुमार पांच मजदूर झुलसे, तीन की हालत गंभीर कोरबा में एसीबी पावर प्लांट की घटना इस में से दो लोगों प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार घटना देर रात लगभग दो की बताई जा रही है। नाइट शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक तेज आवाज सुनाई दी। वहीं बायलर के पास काम कर रहे पांच मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
