भोपाल। नर्स के साथ पहले सेक्स किया और फिर गला दबाकर मार डाला। मध्यप्रदेश के भोपाल में नर्स के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। नर्स का फ्रेंड ही उसका कातिल निकला है। पुलिस ने आरोपो को गिरफ्तार कर लिया है। दोस्त ने नर्स को मिलने के लिए घर बुलाया था। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। मामले को छिपाने लिए युवक ने डॉक्टर और पुलिस को बताया कि चक्कर आने से नर्स गिर गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 37 वर्षीय नर्स केरल की रहने वाली थी। वह बागसेवनिया इलाके में अपने 11 साल के बेटे के साथ रहती थी और बावड़िया कला स्थित एक निजी अस्पताल में नर्सिंग सुपरवाइजर का काम करती थी। पहले वो लालघाटी स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। उस वक्त उसकी दोस्ती अस्पताल के एडमिन इंचार्ज दीपक कटियार से हुई। दोस्ती होने के कारण दीपक और नर्स का एक-दूसरे के घर आना-जाना था।
घटना वाले दिन नर्स दीपक से मिलने के लिए उसके फ्लैट पर पहुंची। देर रात करीब डेढ़ बजे दीपक बेहोशी की हालत में उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस के पकड़े जाने के डर से दीपक भोपाल से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस उस पर नजर रखे हुए थी। शनिवार को उसे भोपाल छोड़ने से पहले हलालपुरा बस स्टैंड के पास से हिरासत में लिया गया। मेडिकल फील्ड का जानकार होने के कारण वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने नर्स की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
दीपक ने पुलिस को बताया कि करीब पांच साल से दोनों के बीच दोस्ती थी। पिछले साल अप्रैल 2023 में उसने एक युवती से शादी कर ली तो नर्स अक्सर उससे विवाद करने लगी थी। नर्स से छुटकारा पाने के लिए उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। पिछले दिनों दीपक की पत्नी और उसके माता-पिता अपने गृहनगर कानपुर चले गए थे, जिसके बाद से दीपक घर पर अकेला था।
दोपहर को उसने नर्स को घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में उसे समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन नर्स उसकी बातें मानने को तैयार नहीं थी। इसके चलते रात करीब आठ दीपक ने गला दबाकर नर्स की हत्या कर दी और करीब चार घंटे तक शव घर में ही रखे रहा। इस बीच उसने घर की साफ-सफाई कर दी। रात करीब एक बजे निजी अस्पताल की एम्बुलेंस बुलाई तो डॉक्टर ने नर्स को मृत बताया। उसके बाद नर्स के अस्पताल की एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए लेकर पहुंचा, तो वहां के डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी