News : भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। उसने इस्लाम धर्म भी अपना लिया, जिसके बाद लाखों की कीमत का प्लॉट समेत तमाम गिफ्ट्स दिए गए हैं। अब नसरुल्लाह ने वॉट्सऐप चैट के जरिए से बड़ा खुलासा किया है कि अंजू अब पाकिस्तान से वापस भारत नहीं आएगी। पिछले दिनों अंजू अपने भारतीय पति अरविंद और बेटी को बिना बताए हुए पाकिस्तान चली गई थी। वहां पहुंचकर उसने अरविंद को जानकारी दी थी कि वह लाहौर में है।
अंजू ने इस इंटरव्यू में मीडिया रिपोर्ट्स पर एक्शन लेने की धमकी भी दी है। उनका कहना है कि वह अभी तक भारत की नागरिक हैं। ऐसे में वह हर उस रिपोर्ट के खिलाफ एक्शन ले सकती हैं जिनमें उनके बारे में बातें कहीं गई हैं। अंजू से पूछा गया था कि वह दो दिन में भारत लौटने वाली थी तो अब उसका क्या हुआ? इस पर अंजू ने कहा, ‘आप लोग मेरे बारे में क्या-क्या कह रहे हैं। मुझे आने लायक नहीं छोड़ा है़। वहां पर कौन मेरी गारंटी लेगा। न मेरे रिश्तेदार मुझे स्वीकारेंगे और न ही बच्चे अपनाएंगे तो बताइए मैं कहां जाऊंगी।’
भिवाड़ी में अपने परिवार को लेकर भी अंजू ने अहम जानकारी दी. अंजू का कहा कि वह अपने पति से अलग होना चाहती हैं और सिर्फ बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. उनके शुरुआत से ही अच्छे संबंध नहीं थे, मैं मजबूरी में ही उनके साथ थी. अभी तक मैं पति के साथ रहती थी, लेकिन अब वापस जाकर पति से अलग रहना चाहती हूं.
राजस्थान की रहने वाली अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है. अंजू कुछ सालों पहले ही फेसबुक के जरिए नसरुल्ला के संपर्क में आई थी.
भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने नसरुल्लाह के साथ शादी कर ली है. अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया और नया इस्लामी नाम फातिमा रख लिया.
और नसरुल्लाह की शादी दीर अपर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई. शादी के बाद अंजू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे पास कम समय है, मुझे फिर यहां आना चाहिए.
अंजू के पिता ने खत्म किया बेटी से रिश्ता
उन्होंने कहा, जो लड़की अपने बच्चों को छोड़ कर चली गई उससे हमारा रिश्ता खत्म है. पति को तो छोड़िए जिस बेटी ने अपने बच्चे को छोड़ दी है वो बेटी मेरी भी कैसे हो सकती है, सारा रिश्ता नाता खत्म किया बेटी से .
अंजू की वापसी पर सस्पेंस गहराया
नए घटनाक्रम के बाद इस बात पर सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या अंजू अब कभी भारत वापस नहीं आएगी। दोनों को खैबर पख्तून्ख्वां के अपर दीर में नवाब हाउसिंग एसोसिएट की तरफ से एक प्लॉट गिफ्ट किया गया है। इस फर्म के मालिक तुफैल खान ने भारतीय मीडिया को बताया है कि अंजू को भारत जाना है या नहीं यह उनका निजी मामला है। मगर उन्होंने यह भी कहा कि अंजू पाकिस्तान में बहुत खुश है और ऐसे में उन्हें नहीं लगता है कि अब वह भारत वापस जाएगी।