भुवनेश्वर : ओड़िशा में रविवार को एक बड़ी घटना घटी है. घटना झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को गोली मारी गई.गोली मारने वाले हमलावर पुलिस की वर्दी पहनकर आए थे. एक शख्स ने गोली मारी और भाग निकला.घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य मंत्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर लाया गया. मंत्री के सीने में दो गोलियां लगी हैं, जिससे उनकी हालत गंभीर है. वहीं पुलिस अभी तक पुष्टि नहीं कर पाई है कि हत्यारा एक पुलिस अधिकारी था या नहीं. घटना ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है।
नाबा किशोर दास को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का बेहद करीबी माना जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंत्री को करीब से गोली मारी गई, जब वह ब्रजराजनगर नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दो नए कार्यालय भवनों का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जैसे ही अपनी कार से बाहर निकले पास में पुलिस की वर्दी में खड़े शख्स ने उन्हें गोली मारनी शुरू कर दी.स्वास्थ्य मंत्री को सीने से गन सटाकर गोली मारी गई है, जिससे गोलियां सीने से आर-पार हो गई. गोली लगते ही मंत्री गिर पड़े. उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. घटना को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री के साथ उन्हें राज्य सरकार की मिली सुरक्षा है. ऐसी परिस्थिति में इतना करीब आकर स्वास्थ्य मंत्री को गोलियां मारना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।