लोकतंत्र सवेरा : आमरीन अहमद दो बच्चों की मां है। वह एक बड़ी कंपनी में काम करती है। आमरीन बताती है- 2024 में फेसबुक चलाते समय उसके पास एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आई। यह अविनाश यादव था। वो ओड़ीशा में काम करता था। बातचीत के दौरान उससे नजदीकी बढ़ी और उसने प्रपोज कर दिया। इसके बाद उसने मुझे ओड़ीशा बुलाया और वहां कोर्ट मैरिज की। फिर, एक दिन मुझे पता चला कि अविनाश यादव पहले से शादीशुदा था। उसके बच्चे भी हैं। इस समय तक मुझसे दो करोड़ रुपए ठ’ग चुका था। उसने शादी के बाद रुपये, गहने और पेंशन के नाम पर धो’खाध’ड़ी की। आमरीन ने जब अविनाश के बारे में पता लगाया, तो मालूम पड़ा वो यूपी के #गाजीपुर का रहने वाला है। आमरीन #मध्यप्रदेश की रहने वाली है। उसने यूपी सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है। गाजीपुर में अविनाश के घर पर ताला लगा हुआ है। पूरा घर फरार है। पड़ोसियों की माने तो एक दिन अविनाश घर लौटा। लोगों से बातचीत भी की और फिर रातों-रात परिवार के साथ पता नहीं कहां चला गया। उसके घर वालों ने भी किसी को कुछ नहीं बताया। दो करोड़ रुपए बहुत होते हैं।






















































