राजनीति : कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए जारी घमासान पर अब विराम लग चुका है। सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद कर्नाटक सीएम के लिए अड़े डीके शिवकुमार आखिरकार मान गए। अब सिद्धारमैया कर्नाटक के सीएम और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। जानकारी के अनुसार देर रात 2 बजे सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीके से बातचीत की थी। इसके बाद ही वे डिप्टी सीएम पद के लिए तैयार हुए है। शिवकुमार ने कहा, “मैं पार्टी के फॉर्मूले पर राजी हूं। आगे लोकसभा चुनाव हैं और मैं जिम्मेदारियों के लिए तैयार हूं। पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए मैंने सहमति दी है।
Advertisements