नयी दिल्ली। नीतीश कुमार क्या एक बार फिर से पलटने जा रहे हैं। चर्चा सरगर्म है कि 28 को नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं। आज गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी नीतीश की आरजेडी से तल्खी साफ नजर आयी। को 26 जनवरी के कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव डेढ़ घंटे साथ रहे, लेकिन दोनों ने आपस में बात नहीं की।
इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में भी दोनों नेताओं की तल्खी नजर आई थी। बिहार में सियासी भूचाल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4:30 बजे राज भवन जाएंगे. वहां वे गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बिहार में राजनीतिक माहौल में गरमाहट के चलते पटना से दिल्ली तक हलचल देखी जा रही है.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar leaves for Raj Bhavan from his residence in Patna. pic.twitter.com/SduFxu8MMO
— ANI (@ANI) January 26, 2024
सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि नीतीश कुमार एक बार एनडीए के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. बीजेपी हाईकमान के साथ फॉर्मूले पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. जो खबर आई है, उसके मुताबिक, नीतीश कुमार 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे और उनके पुराने सहयोगी-विश्वस्त बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
हालांकि, आरजेडी अंतिम समय तक नीतीश को मनाने की कोशिश है. इसके साथ ही प्लान बी पर काम करने लगी है. सरकार पर संकट की स्थिति में आरजेडी हाईकान जादुई आंकड़े को जुटाने की कवायद में भी लगा है. आरजेडी ने जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को डिप्टी सीएम का ऑफर किया है. फिलहाल, पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल देखने को मिल रही है. बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू नेताओं की बैठकें चल रही हैं।
#WATCH | Bihar Minister Ashok Choudhary and former Bihar CM and Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi arrive at Raj Bhavan, in Patna to attend the cultural programme here. pic.twitter.com/UF3P0AVR0L
— ANI (@ANI) January 26, 2024
इधर ये खबर सामने आई कि RJD ने पूर्व CM जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी CM का ऑफर दिया है। लेकिन इसके बाद तुरंत हम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा कुनबा मोदी जी के साथ है और आने वाला लोकसभा चुनाव हम के NDA के साथ रहकर ही लड़ेंगे।नीतीश दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलेंगे। राज्यपाल ने सीएम, विधायक और अफसरों को टी पार्टी पर बुलाया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश के भाजपा के साथ आने के सवाल पर कहा कि राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते। अगर बंद होता है तो खुलता भी है। इधर, दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग के बाद बिहार बीजेपी नेताओं का लौटना शुरू हो गया है। दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 8721 से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी और हरी साहनी पटना लौट आए हैं।।
इधर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, संभावनाओं पर क्या परिस्थिति बनती है वो आने वाले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। बिहार राजनीतिक अस्थिरता का शिकार हो चुका है। अपराध और भ्रष्टाचार बिहार को बर्बाद कर रहा है। बताते चलें कि बिहार में सियासी हलचल और तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश 28 जनवरी को बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. ऐसे में नीतीश के एक बार फिर एनडीए में आने को लेकर उनके पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने उन पर सवाल उठाए हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘अभी चर्चा है कि (नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे. यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं. इसलिए वहां से निकलना चाहते हैं. अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है।