भिवाडी/ मुकेश शर्मा : तिजारा अलवर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भुपेंद्र यादव के समर्थन में विधानसभा तिजारा के विधायक महंत बालकनाथ ने खलीलपुरी, बरेला , डोटाना, जैरोली, मालियर जट्ट,मैनाकी, नौरंगाबाद, माजरा महनीया, टीहली, मंढा, उदयपुर, बंधडा, नंगला, ढाकी, भोजावास, माजरा पिपली, सलकनपुर, रामबास झोपडी, सालाहेडा, बिनोलिया गांवो में जनसमपर्क किया। ग्रामीणो को मोदी सरकार की किसान कोम की बेहतरी के प्रकल्पों पर चर्चा की। मंहत बालकनाथ ने बताया कि अलवर लोकसभा क्षेत्र की जनता का भाजपा के प्रति ये अपार स्नेह, अटूट विश्वास और प्रचंड समर्थन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अबकी बार चार सो पार को साकार करने में तिजारा अव्वल रहेगा एवं भुपेंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनायेंगे। इस अवसर पर रामकिशन मेघवाल, पुर्व जिला प्रमुख राजू यादव, मंडल अध्यक्ष बने सिंह भिदुडी, विनयपाल यादव, रामेश्वर सैनी, देशपाल यादव, जेपी यादव प्रधान , दिनेश यादव, सतपाल प्रजापति, विक्रम सरपंच, कमल पार्षद, विरेन्द्र सैनी, विवेक शर्मा, अनिल दहिया, विक्रम सिंह गुर्जर, सौरभ गाजियाबाद, अर्जुन यादव, पृथ्वी सरपंच, रामनिवास सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
Advertisements