वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) दोनों पार्टियों के चुनाव चिह्न कंडोम वाले पैकेट| सियासी पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले यह कंडोम के पैकेट अब सोशल मीडिया वायरल
लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ डेस्क : आंध्र प्रदेश की पार्टियों ने प्रचार के लिए अनोखा तरीका खोजा है। (AP election ads) पार्टी वोट पाने के लिए कंडोम बांट रही है। अब ये नया हथकंडा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां प्रमुख पार्टियां जनता के बीच अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं। सियासी पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले यह कंडोम के पैकेट अब सोशल मीडिया वायरल हो गए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में कंडोम, प्रचार का एक औजार बन गया है। दोनों प्रमुख पार्टियां जनता को अपनी पार्टी के चुनाव निशान वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं। एक वीडियो में कथित तौर पर एक टीडीपी कार्यकर्ता से जब पूछा गया कि कंडोम क्यों बांटे जा रहे हैं? तो उसे यह जवाब देते हुए सुना गया कि ‘अगर बहुत सारे बच्चे हैं, तो अधिक पैसे बांटने होंगे, इसलिए ये कंडोम बांटे जा रहे हैं।’
घर-घर अभियान चला रही हैं दोनों पार्टियां (AP election ads)
कंडोम के पैकेट लोकसभा चुनाव के लिए घर-घर अभियान चला रहे पार्टी नेताओं की ओर से जनता को बांटे गए किट का हिस्सा थे। हालांकि, दोनों पार्टियों ने कंडोम बांटने के लिए एक-दूसरे की आलोचना की, बावजूद इसके कि दोनों ने ऐसा ही किया। वाईएसआरसीपी ने एक्स पर टीडीपी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि पार्टी कितना नीचे गिरेगी।
वहीं, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने कहा कि पार्टी के प्रचार के लिए लोगों को कंडोम बांट रहे हैं। यह किस तरह का प्रचार पागलपन है? क्या वे आगे वियाग्रा देना शुरू कर देंगे? कम से कम वहां रुकें। अन्यथा यह केवल गिरावट को और बढ़ाएगा।’
दोनों पार्टियां एक-दूसरे की कर रहीं आलोचना
सबसे पहले वाईएसआर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि कंडोम के पैकेट पर टीडीपी और पार्टी चिह्न छपा हुआ है। पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “क्या यह कंडोम के साथ बंद हो जाएगा या जनता को वियाग्रा वितरित करना भी शुरू कर देगा?”
टीडीपी ने भी एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जहां कंडोम के पैकेट पर वाईएसआर कांग्रेस और पार्टी का चुनावी चिन्ह बना हुआ है। वीडियो शेयर करते हुए टीडीपी ने लिखा कि क्या जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस इसी की बात कर रही थी।