रांची : मध्य रात्रि सदर लोहरदगा से एक गर्भवती को राँची रिम्स के लिए रेफर किया गया था रेफर उपरांत मरीज के परिजनों के द्वारा डायल 108 में कॉल कर एंबुलेंस सुविधा लिया फिर सदर लोहरदगा से करीब दस बजे एम्बुलेंस रवाना हुईं चलती एम्बुलेंस में मरीज को तेज दर्द होना चालू हो गया उसके बाद 108 ईएमटी सोनी रेशमा ने बिना समय गवाएं जुड़वा बच्चों का प्रसव कराया हालांकि दोनों बच्चा और मां स्वस्थ बताया जा रहा हैं डॉक्टरों से बातचीत करने पर बताया गया कि मरीज काफी गंभीर थी इसलिए उसे सदर लोहरदगा से रिम्स के लिए रेफर किया गया था।
क्या कहते हैं मरीज़ के परिजन?
मरीज के परिजनों से बातचीत करने पर बताया गया कि 108 की सहायता समय पर मिली जिसके वजह से मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है मै 108 और उसके कर्मियों को धन्यवाद देता हूँ।
