रांची : कमांडेंट आरपीएफ रांची मंडल पवन कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन से 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।प्लेटफॉर्म संख्या-1 स्थित पार्सल कार्यालय के पास दो युवक पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध स्थिति में बैठे पाए गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मंटू मलिक उर्फ मनोरंजन मलिक (संबलपुर ओडिशा) और आलोक डिगल कंधमाल (ओडिशा )बताया।

















































पूछताछ के दौरान दोनों ने बैग में गांजा होने की बात स्वीकार की।तलाशी में दोनों बैग से 8-8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।आरपीएफ ने गांजा के साथ दो मोबाइल फोन और एक रेलवे ई-टिकट भी जब्त किया। इसके बाद दोनों आरोपियों और जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपीएस हटिया को सौंप दिया गया। जहां एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


