बारियातू/ कुतुबुद्दीन: प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में 18 जनवरी से ‘सबकी योजना, सबका विकास’ अभियान के तहत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्य योजना का निर्माण करना है, जिससे पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा सके।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा पत्रांक 01 स्था(वि०) दिनांक 30-12-2024 के माध्यम से इस अभियान को संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत 18 से 20 जनवरी तक प्रखंड कार्यालय के सभागार में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में प्रखंड के सभी नौ पंचायतों से कुल 54 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इनमें प्रत्येक पंचायत से पंचायत सचिव/रोजगार सेवक, दो वार्ड सदस्य (एक महिला एवं एक पुरुष), जेएसएलपीएस के एक विओ, एक फैसिलिटेटर और एक पंचायत सहायक भाग लेंगे।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार पांडे, एसआरटी सत्यानंद शुक्ला एवं एमटी विनिता कुमारी द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं के निर्माण, उनके क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं निगरानी तंत्र को मजबूत करने की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाया जा सके और पंचायतों में योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।