रांची : सीएम हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी, इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये, सीएम की समीक्षा बैठक के बाद रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले, उन्होंने पूरे शहर का भ्रमण किया और देखा कि जिन पुलिसकर्मियों के भरोसे राजधानी के लोग हैं, वह किस तरह ड्यूटी कर रहे हैं !
पुलिसकर्मियों को कई तरह के निर्देश दिए
डीआईजी ने शहर के विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को जायजा के दौरान कई तरह के निर्देश दिए, इसके अलावा उन्होंने कार और बाइक चालकों की खुद से चेकिंग भी की, वाहन चालकों के लाइसेंस और अन्य चीजों को चेक किया, निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की, तैनात पुलिसकर्मियों से वाहनों की चेकिंग के बारे में जानकारी ली, साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में भी उनसे जाना, इस दौरान कोतवाली, सिटी और हटिया डीएसपी भी मौजूद थे !