झारखंड: राज्य भर में हेमंत सोरेन सरकार की महत्वकांक्षी योजना मंइयां सम्मान योजना की छठी किस्त यानी जनवरी महिने की किश्त जारी नहीं की गई है. यह राशि पहले 11 जनवरी को आने वाली थी फिर इसकी तारीख बढ़ाकर 16 जनवरी की गई और आज भी इसे लेकर नई खबर सामने आई है। नई जानकारी के अनुसार अब लाभुकों के खाते में यह राशि अब और देर से आएगी।
दरअसल छठी किस्त की राशि को लेकर अपडेट सामने आ गयी है. मंईयां सम्मान योजना के तहत छठी किस्त की राशि 20 से 25 जनवरी के बीच लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी. विभाग ने सभी जिलों को लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि भेजने की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
Advertisements