रांची : झारखंड में 38.44 करोड़ के शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जांच एजेंसी द्वारा शिकंजे में लिए गये आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. एसीबी ने 21 मई को जेएसबीसीएल के पूर्व जीएम (ऑपरेशन्स एंड फाइनांस) सुधीर कुमार, जेएसबीसीएल के वर्तमान जीएम फाइनांस सुधीर कुमार दास और मार्शन कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. आज तीनों को एसीबी की विशेष अदालत में पेश करने के बाद 3 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, इसी मामले में गिरफ्तार सीनीयर आईएएस विनय कुमार चौबे को रिम्स में भर्ती कराया गया है. हाई ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी शिकायत के बाद उन्हें भर्ती कराया गया है. मेडिसिन विभाग के डॉ ऋषि तुहिन गुड़िया की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. शराब घोटाले में गिरफ्तार सीनीयर IAS अधिकारी विनय चौबे की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गयै है. फिलहाल वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात IAS अधिकारी विनय चौबे की तबीयत को खराब हो गई, जिसके बाद होटवार जेल प्रशासन ने उन्हें तत्काल मेडिकल जांच के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है और लगातार उनपर निगरानी रखी जा रही है।
