रांची : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी छापामारी करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (इडी ) की टीम वापस लौट गयी. करीब सौ करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है. वहीं करीब 20 करोड़ रुपये के जेवर और नगद उनके 24 ठिकानों से बरामद किया गया है. उनको अब इडी ने हिरासत में ले लिया है. इडी ने बीरेंद्र राम के अलावा उसके नजदीकी आलोक रंजन को भी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की है. इन लोगों को रांची स्थित ऑफिस ले जाया गया है. बताया जाता है कि कई सारे निवेश के संबंधित दस्तावेज भी बरामद किया है. रांची के स्पेशल इडी कोर्ट में अब उनको पेश किया जा रहा है।
आपको बता दे कि रांची, जमशेदपुर, दिल्ली, सिवान समेत अन्य स्थानों पर मंगलवार को इडी की टीम ने एक साथ छापामारी की थी. बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे तक यह छापामारी चलत रही, जिसके बाद उनको हिरासत में लिया गया और फिर इडी की अदालत ले जाया गया. दूसरी ओर, इस मामले में इडी की रडार में उनकी पत्नी राजकुमारी भी है. उनसे भी पूछताछ की जा सकती है. बताया जाता है कि राजकुमारी को चुनाव लड़ाने की तैयारी में थे और उनको पैसे का हिसाब किताब भी था. वहीं, कई सारे राजनीतिज्ञ भी इस जांच के दायरे में आ गये है।