रांची : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर क्षेत्र स्थित पुदांग सांई मंदिर मोड के पास मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना घटित हुई है. मंगलवार की सुबह एक युवक ने नशे में कुत्ते को काट लिया. युवक द्वारा कुत्ते को काटने से पहले कुत्ते ने युवक को काटा जिसके बाद युवक पागलों की तरह हरकत करते हुए उस कुत्ते को भी काट लिया साथ ही आस -पास के लोगों को भी जख्मी कर दिया. युवक की हरकतों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने युवक को रस्सी से बांध दिया. उक्त मामले की स्थानीय लोग अब जांच कर रहे है।
Advertisements