रांची : प्रदेश की राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित महावीर चौक के शर्मा टॉवर में भीषण आगजनी की खबर आ रही है। इसके बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना शर्मा टॉवर के फर्स्ट फ्लोर में हुई। इसके बाद यह आग पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।