रांची : झारखंड की राजधानी रांची समेत 21 स्थानों पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई मोराबादी, बरियातू, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी और लालपुर सहित रांची के विभिन्न अहम इलाकों में हुई। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें तड़के ही इन स्थानों पर पहुंच गईं और पूरे इलाके को घेर लिया। छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। कई जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की भारी तैनाती देखी गई।
ईडी ने 4 अप्रैल को झारखंड के 21 स्थानों पर यह कार्रवाई की, जो “आयुष्मान योजना” में कथित गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत अस्पतालों को दिए जाने वाले फंड का दुरुपयोग कर कुछ अस्पतालों और उनके प्रबंधकों द्वारा धन शोधन किया जा रहा था। इसी वजह से मामले की गहन जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत यह कदम उठाया।