रांची : लाठीचार्ज के दूसरे दिन (शनिवार) को सहायक पुलिसकर्मियों का मोरहाबादी मैदान में आंदोलन जारी है. वहीं दूसरी तरफ सहायक पुलिसकर्मियों के साथ पारा शिक्षक भी मोरहाबादी मैदान जुटे हैं. जिसे लेकर मोरहाबादी मैदान जाने वाले रास्ते पर पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कर दिया गया है और भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. बैरिकेडिंग लगाने की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग रांची कॉलेज के बगल से जाने वाले रोड का वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर रहे हैं।
जबतक मांग नहीं होगा पूरी आंदोलन रहेगा जारी….
मोरहाबादी मैदान में आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जो कल वार्ता बुलाई गई, वो सिर्फ खाना पूर्ति था. जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तबतक हमलोग का आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस में समायोजन की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान में धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मी शुक्रवार को सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. इस दौरान उनपर झारखंड पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. सहायक पुलिसकर्मियों की बहाली दस हजार रुपये के मानदेय पर राज्य के 12 जिला गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, दुमका व गिरिडीह के लिए हुआ था।
एक साल का अनुबंध बढ़ाने और पुलिस बहाली में मिलेगा आरक्षण देने की कही गई बात…
शुक्रवार को सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच वार्ता हुई थी. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया था कि सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध एक साल बढ़ाने और पुलिस बहाली में आरक्षण देने पर सहमति बन गई है. एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि नौ अगस्त से समाप्त हो रहा उनका अनुबंध एक साल के लिए और बढ़ाया जाएगा. उनके वेतन भत्ते में 25% की बढ़ोतरी की जा रही है. इसके अलावा झारखंड पुलिस में होने वाली बहाली में उन्हें आरक्षण दस प्रतिशत दिया जाएगा. सरकार से वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल वापस मोरहाबादी मैदान चला गया था. फिर उसके बाद ही सीएम आवास घेराव करने निकला था।
Advertisements