रांची : रांची के स्टेशन रोड के पटेल चौक के पास होटल के आड़ में धंधा चलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की. होटल में रेड की गई. इस दौरान रेड पड़ते ही हड़कंप मच गया. सभी कमरे की तलाशी ली गयी. जिसमें कमरे से आपत्तिजनक हालत में जोड़े मिले है. साथ ही कई सामान भी मिलने की सुचना है. इस मामले में होटल संचालक से लेकर मैनेजर संलिप्तता है.सभी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिसके बाद आग की कार्रवाई की जाएगी
Advertisements
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)