रांची।झारखंड में मंत्रिमंडल में इसी महीने फेरबदल हो सकता है। आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद कांग्रेस कोटे से नये मंत्री का नाम जल्द ही सामने आ सकता है। मंत्री पद के लिए सबसे आगे दीपिका पांडेय चल रही है, वहीं इरफान अंसारी से लेकर प्रदीप यादव तक की लाबिंग चल रही है। इससे पहले सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस विधायक के नेता के पद से भी त्याग पत्र दे दिया है। वहीं मंत्रिमंडल में कल्पना सोरेन के भी शामिल होने की अटकलें लग रही है।
इसे लेकर एक पत्र उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित किया है। इससे पहले 7 जून यानी दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंत्री आलमगीर आलम से तमाम विभाग वापस ले लिया था और अपने पास ही उनके सभी विभाग रखा है. चंपाई सोरेन की सरकार में आलमगीर आलम ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। ईडी ने पूछताछ के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था।
उनके ओएसडी संजीव लाल और उनके नौकर के घर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने भारी मात्रा में नकदी बरामद किया था नए मंत्रियों की रेस में जामताड़ा के विधायक डा. इरफान अंसारी, महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह सहित कुछ नामों पर चर्चा चल रही है। इसके लिए लॉबिंग भी जोरशोर से जारी है। किसी वरीय विधायक को ही आलमगीर आलम के इस्तीफे से रिक्त पद पर मौका दिए जाने की पूरी संभावना है।