झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व सीएम और बीजेपी नेता चम्पाई सोरेन के गृहक्षेत्र में सरायकेला में खेला शुरू कर दिया है। पार्टी ने चंपई के इलाके के कई युवाओं और महिलाओं को पार्टी में शामिल करवा लिया है। वरीय नेताओं ने बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया…
रांची। हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन के गृहक्षेत्र सरायकेला में खेला शुरू कर दिया है। चंपई के इलाके से कई युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है। कई महिलाओं को भी झामुमो में शामिल कराया गया है। हेमंत सोरेन की पार्टी के इस कदम से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है। सरायकेला में सेंधमारी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
इन नेताओं ने की बैठक
बुधवार को मंत्री दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, सविता महतो एवं झामुमो महासचिव विनोद पांडेय समेत कई वरीय पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बैठक की।