रांची। झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। कारोबारी मनीष धानुका ने खुद को गोली मार ली है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना की बताया जा रही है। जानकारी के मुताबिक मनीष धानुका का कोयला और ईंट का कारोबार है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मनीष धानुका की डेड बॉडी उनके घर के कमरे में ही मिली है। कमरे में बेड के पास वह गिरे हुए मिले।
वहीं पर उनके हथियार भी पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में आसपास के लोगों से ही पूछताछ की जा रही है, हालांकि उन्होंने खुद को क्यों गोली मारी? इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों से भी बातचीत की जाएगी। साथ ही साथ उनके परिचित लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। मोबाइल के जरिए भी इस मामले के खुलासे का अनुमान पुलिस लगा रही है।
