RANCHI : DGP अनुराग गुप्ता शनिवार को रांची समाहरणालय स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने रांची पुलिस के अधिकारी और पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि राजधानी में पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. अगर वह अपनी कार्यशैली नहीं सुधारते हैं, तो उन्हें हटाया जायेगा. बता दें कि DGP बनने के बाद पहली बार अनुराग गुप्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे. इस बैठक में आईजी, डीआईजी, एसपी, डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मृतक पुलिस दारोगा अनुपम कच्छप के लिए मौन भी रखा गया.
रिम्स भी पहुंचे अनुराग गुप्ता
सबसे पहले DGP अनुराग गुप्ता रिम्स पहुंचे. जहां स्पेशल ब्रांच के दरोगा की हुई हत्या मामले के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली, बता दें कि बीती रात कांके थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनका शव शनिवार सुबह रिंग रोड के किनारे मिला था. फिलहाल मेडिकल बोर्ड गठन कर रिम्स में मृतक अनुपम कच्छप के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।