RANCHI : पुलिस महकमा अपराधियों के खिलाफ रेस है और 36 को घंटे के अंदर 94 कुख्यात अपराधियों के खिलाफ करवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। राॅंची में 35, गुमला में 20, जमशेदपुर में 19, सराइकेला में 12, चाईबासा 06 और खूॅंटी में 02 अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं।

Advertisements
