रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। अरगोड़ा थाना क्षेत्र से सामने आए ताजा मामले में एक बिल्डर को कथित तौर पर गैंगस्टर राहुल दुबे गिरोह के नाम पर जान से मारने की धमकी देते हुए भारी-भरकम रंगदारी मांगी गई है। पीड़ित बिल्डर ने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

















































अरगोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी और बिल्डर राफे कमाल का आरोप है कि उनकी पंडरा इलाके में स्थित जमीन को लेकर कुछ लोग लगातार दबाव बना रहे थे। शिकायत के अनुसार, इन लोगों ने पहले जमीन पर काम रुकवाया और फिर आपराधिक गिरोहों का नाम लेकर उन्हें वहां से भगा दिया। आरोपियों में तौसिफ, नईम, बादशाह और आसिफ के नाम सामने आए हैं, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बिल्डर ने पुलिस को बताया कि 6 जनवरी को जब वह अपनी जमीन पर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यह जमीन राहुल दुबे और अमन साहू गैंग से जुड़ी है और उन्हें वहां से हट जाना चाहिए। इसके बाद शाम के समय एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर संदेश आया, जिसमें खुद को राहुल दुबे गिरोह का सदस्य बताते हुए पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। संदेश में रकम न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई।
मामला यहीं नहीं रुका। शिकायत के मुताबिक, 17 जनवरी को बिल्डर के भाई की रेकी करते हुए एक वीडियो भी भेजा गया, जिससे परिवार में भय का माहौल बन गया। इसी डर के चलते राफे कमाल ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 22/2025 के तहत बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल और मैसेज के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में रांची समेत राज्य के कई जिलों से बिल्डरों और कारोबारियों को रंगदारी की धमकियों की शिकायतें सामने आई हैं। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई है। मामले ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


