रांची : सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के पास एक कपड़े की दुकान में गुरूवार रात को भीषण आग लग गई। तुलिका यूनिफॉर्म हाउस में लगी आग के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। आगलगी की इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दुकान जलकर खाक हो गया।
तुलिका यूनिफॉर्म हादस में आग लगने के बाद बहुत तेजी से आग फैलने लगा। इसके बाद आसपास के दुकानदार तेजी से अपनी दुकान छोड़कर भागने लगे। कपड़ा दुकान में आग लगने की वजह से आग बहुत तेजी से फैल रहा था। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी और दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
सदर थाना पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को तुलिका यूनिफॉर्म हाउस में आग लगने की सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी जबतक मौके पर पहुंचती सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। मौके पर पहुंचे दमकल के वाहनों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है। अब तक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।