बरियातू / कुतुबुद्दीन : प्रखंड अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के ग्राम बरवाडीह खेल मैदान में शुक्रवार को एस.एम. स्टील्स एंड पावर लिमिटेड के तहत प्रस्तावित 491 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना को लेकर रैयतों व ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया सुशीला देवी ने की।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उर्मिला देवी, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, कंपनी के जीएम राजीव मुखर्जी, हजारीबाग जेएमएम जिला अध्यक्ष सह समाजसेवी राजा खान, कंपनी के एजीएम मोहम्मद जाहीद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।ग्राम सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू ने कहा कि लातेहार जिला अभी भी विकास में पिछड़ा हुआ है। रोजगार के अभाव में ग्रामीणों को अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है। इस संयंत्र की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि यह संयंत्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। संयंत्र स्थापित होने से स्थानीय लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
हजारीबाग जेएमएम जिला अध्यक्ष राजा खान ने कहा कि यह एक बड़ी कंपनी है और इसका क्षेत्र में आना विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने रैयतों और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।
ग्राम सभा में उपस्थित समाजसेवी धानेश्वर उरांव, मुखिया सुशीला देवी, मौलाना मिननतुल्लाह मजाहिरी, नरेश गंझू, विजय गंझू सहित अन्य वक्ताओं ने रोड, बिजली, पेयजल, महाविद्यालय, अस्पताल जैसी सुविधाओं की मांग की।कंपनी के जीएम राजीव मुखर्जी ने कहा कि 491 मेगावाट ताप विद्युत संयंत्र क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों को रोजगार और सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि परियोजना को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों का सहमति एवं सहयोग आवश्यक है।उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे एक समिति का गठन करें, जो समस्याओं को ग्राम पंचायत और संबंधित प्रतिनिधियों के माध्यम से कंपनी तक पहुंचाए। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।इस अवसर पर राजेंद्र उरांव, मो. जियाउल्लाह, अर्जुन गंझू, मो. नौशाद, नरेश गंझू, मो. जिलानी, नरेश यादव, महेश गंझू, मो. सरवर, राजेश गंझू, बाल देव गंझू, मो. शमिउल्लाह सहित बड़ी संख्या में रैयत और ग्रामीण उपस्थित रहे।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)